भारतीय रेलवे द्वारा हाल ही में भारत का पहला स्मार्ट कोच लॉन्च किया गया. इस कोच में अत्याधुनिक तकनीक के कारण इसे स्मार्ट कोच कहा जा रहा है. इस कोच का निर्माण रायबरेली स्थित रेल कोच फैक्ट्री में किया गया था|
प्रमुख्य बातें –
1. इस कोच में ट्रैक फ्रैक्चर होने, पहिए में होने वाली गड़बड़ी, बेयरिंग घिसने समेत कोच की सभी तरह की खराबी की सूचना पहले ही मिल जायेगी| इससे रेलवे में होने वाली दुर्घटना में कमी आएगी|
2. इस कोच को 12 से 14 लाख रुपए अतिरिक्त खर्च कर रायबरेली की मॉर्डन कोच फैक्ट्री में बनाया गया है कोच न सिर्फ तापमान कंट्रोल करेगा, बल्कि डस्ट इंफेक्शन लेवल की जानकारी प्रदान किया गया|
3. इस कोच में वीइल, बेयरिंग, स्प्रिंग, ऑसिलेशन और ट्रैक के लिए कोच में अलग-अलग सेंसर भी लगाए गए है| इससे फायदा है कि पार्ट में खराबी आने पर सेंसर तुरंत कंट्रोल रूम को अर्ल्ट कर देगा इससे समयस्या को तुरंत सुलझाया जायेगा| इस कोच में एसी, डिस्क ब्रेक सिस्टम, फायर डिटेक्शन, अलार्म सिस्टम, वॉटर लेवल इंडिकेटर जैसी सुविधाएं प्रदान की गई है|
4. इसके अलावा इस कोच में पैसेंजर टॉइलट के पास लगे इस सिस्टम के बटन को दबाकर सीधा गार्ड से बात कर सकेंगे,पैसेंजर अपने स्मार्टफोन और टैब पर एनफोटेनमेंट सुविधा,आने स्टेशन की जानकारी आदि प्रमुख्य विशेषता है|